महात्मा गांधी का आंदोलन किसानों के लिए होता था: रामेश्वर उरांव

रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान (Morhabadi Grounds) में स्थित बापू वाटिका में पहुंचकर राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Finance Minister Rameshwar Oraon) ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधीजी की प्रतिमा को नमन किया. केन्द्र और यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी को अंग्रेज ने ट्रेन से धक्का मार कर उतरा था. ठीक उसी प्रकार यूपी सरकार (UP government) ने राहुल गांधी के साथ व्यवहार किया है.

कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) का जन्मदिन कांग्रेस किसान-मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून किसानों के जीवन में अंधकार लाया है. जिसका विरोध किसान के साथ अन्य पार्टियां कर रही हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसानों के लिए सत्याग्रह आंदोलन (Satyagraha movement) किया जाएगा जिसकी अगुवाई कांग्रेस पार्टी करेगी.
एमएसपी को समाप्त कर दिया मोदी सरकार
रामेश्वर उरांव ने कहा कि महात्मा गांधी का आंदोलन किसानों के लिए होता था. 1917 में चंपारण में जो हुआ सत्याग्रह अंग्रेजों के खिलाफ और अंग्रेज सरकार को झुकना पड़ा. 1918 में टैक्स बढ़ाने के विरोध में अंग्रेजी शासन के खिलाफ खेड़ा में आंदोलन हुआ. 1928 में भी महात्मा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhai Patel) की अगुवाई में किसान आंदोलन चलाया गया. आजादी मिलने के बाद किसानों कि स्थिती दयनीय थी, तब इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने एमएसपी का सिद्धांत लाया. मगर मोदी सरकार ने उसे खत्म कर दिया.