JMM का बड़ा फैसला, बंगाल चुनाव में नहीं देगा उम्मीदवार, ममता को हेमंत सोरेन ने किया समर्थन का ऐलान

रांची : झारखंड की मुख्य सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। पार्टी ने फैसला किया है कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। इसका ऐलान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार (12-03-2021) को किया। हेमंत सोरेन ने कहा कि हम दीदी (ममता बनर्जी) की मदद करना चाहते हैं ताकि वे सत्ता में वापस लौटें।
We will help Didi (Mamata Banerjee) return. We have decided to support her: Jharkhand Chief Minister and Jharkhand Mukti Morcha (JMM) leader Hemant Soren pic.twitter.com/Q4Y7KBWMHq— ANI (@ANI) March 12, 2021
उन्होंने कहा कि इसलिए हम उन्हें समर्थन देंगे। इससे पहले हेमंत सोरेन ने ने झारखंड सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके में जनसभा कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। झामुमो ने आदिवासियों की बहुलता वाले इलाके में और सीमाई क्षेत्रों में उम्मीदवारों देने की रणनीति बनायी थी। हालांकि अब पार्टी इस फैसले से पीछे हट गयी है।
हेमंत सोरेन ने आज कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से फोन भी आया था और उनका पत्र भी आया था जिसके बाद विचार-विमर्श व पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि पार्टी पश्चिम बंगाल में उस पार्टी को समर्थन करेगी जो सांप्रदायिक ताकतों को रोकने में सक्षम है और इसलिए हम ममता दीदी को समर्थन करेंगे व अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बंगाल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।जेएमएम उम्मीदवार न उतार कर तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देगी।#WestBengalElections2021@HemantSorenJMM @MamataOfficial pic.twitter.com/Ou1988D411
— Sohan singh (@sohansingh05) March 12, 2021
जब हेमंत सोरेन ने बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्म्ीदवार देने का ऐलान किया था तब ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी और कहा था कि हेमंत सोरेन झारखंड को देखें व संभालें। मालूम हो कि हेमंत सोरेन झारखंड में कांग्रेस व राजद के साथ सरकार चला रहे हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के मुकाबले वाम मोर्चा के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ रही है।