कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
On

चाईबासा : साझा महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने अपने संसदीय क्षेत्र के सदर प्रखंड , मनोहरपुर तथा चक्रधरपुर, पाताहातु , लुपुंगगुटु , नरसंडा, पंचो, केरकेट्टा, पेटपेटी, कुईडा, जोमरों, राघोई, कराईकेला, असंतालियाँ, हेसाडीह, हेसाडीह, बंदगांव, टेबो, नकटी आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया। स्थानीय लोगों से संवाद कर समस्याएं से अवगत हुई. जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्र में प्रत्याशी गीता कोड़ा का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। लोस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि खासकर इस क्षेत्र की महिलाओं के सुरक्षा व पलायन को रोकने का भरकस प्रयास किया जायेगा। जिसके लिए मैं पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूँ यही की जनता के मौलिक अधिकार की लड़ाई लड़ने को वचनबद्ध हूँ । विगत पाँच वर्षों से लोगों ने स्थानीय सांसद लक्ष्मण गिलुवा को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान किया पर स्थानीय लोगों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाई जो कि दुर्भाग्य की बात है । अब वक्त आ गया है जनता इसका जबाब अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग कर निश्चित रूप से देगी ।
श्रीमती कोड़ा ने कहा की लैंगिक दृष्टि से महिलाओं का सबसे ज्यादा भारत वर्ष में तीसरा स्थान सिंहभूम संसदीय क्षेत्र का आता है और महिलाओं को भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायतों में 50% आरक्षण कांग्रेस सरकार ने लागू किया था। इस नाते आज महिलाओं को सुनहरा अवसर है कि वह सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से महिला उम्मीदवार अर्थात महागठबंधन की साझा प्रत्याशी को ही जीताकर सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से लोकसभा में भेजें। जनसंपर्क अभियान में जोनल कॉर्डिनेटर रमा खलखो, लोकसभा प्रभारी भाई राहुल आदित्य, अनिता सुम्बरुई , नीलम प्रियंका सावैयां , शिवकर बोयपाई , मनोज जामुदा , पवन सावैयां , समीर देवगम, पप्पु बोयपाई , सरना बोयपाई , चंद्रमोहन बोयपाई, तीरथ महतो , चंद्रमोहन बोयपाई , सरफराज आलम , रामेश्वर बाहन्दा , नारायण सिंह पूर्ती , आतिश बोयपाई , राजेन्द्र पूर्ती , गंगाराम कोड़ा , देवेन्द्र सिद्घु , काजल मांझी , डोको अंगरियाँ , दिनेश बोयपाई , सुनील गोप , नेतरोट गुड़ियाँ सहित अन्य मौजूद थे ।
Edited By: Samridh Jharkhand