विधानसभा उपचुनाव : सोशल डिस्टेंस के साथ शुरु होगा सात बजे से मतदान

रांची : तीन नंवबर को दो सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर उपचुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. दुमका और बेरमो विधानसभा क्षेत्र (Bermo Assembly Constituency) के उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां बूथ के लिए रवाना हुई. मतदान करवाने के लिए ईवीएम के साथ जरूरी सामान के साथ अपने तय बूथ पर मतदानकर्मी (Poll worker) पहुंचने लगे हैं. बेरमो और दुमका सीट पर मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरु हो जायेगी. कोरोना काल में मतदान होने के कारण सोशल डिस्टेंस (Social distance) बनाए रखने वाले गोल घेरे में कतारबद्ध करने की व्यवस्था की गई है.

दुमका सीट से हेमंत सोरेन ने दिया था इस्तीफ़ा
दुमका विधानसभा में उपचुनाव जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के इस्तीफा देने कारण हो रहा है. हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका के अलावा साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. बाद में संवैधानिक बाध्यता के कारण उन्होंने दुमका सीट से त्यागपत्र दे दिया था.
राजेंद्र सिंह के निधन के बाद बेरमो सीट पर उप चुनाव
बेरमो सीट से विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह (Senior leader Rajendra Prasad Singh) का निधन हो गया था, जिसके कारण इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. लंबी बीमारी के कारण लॉकडाउन अवधि में उनका निधन हो गया. दोनों ही सीटों पर यूपीए का कब्जा था. इसलिए यह उपचुनाव सत्तारूढ़ गठबंधन (By-election ruling coalition) के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा है. वहीं, मुख्य विपक्षी दल बीजेपी भी उपचुनाव के माध्यम से अपनी खोयी ताकत को प्राप्त करने की कोशिश करेगी.