टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब व शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया

नयी दिल्ली : किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर टूलकिट शेयर करने के मामले दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये दोनों टूलकिट मामले में शामिल थे। हालांकि यह वारंट जारी किए जाने के बाद निकिता जैकब ने बांबे हाइकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।
निकिता जैकब ने गैर-जमानती वारंट के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्रांजिट जमानत याचिका दाखिल की। मामले की सुनवाई कल होगी। https://t.co/kJaxJJNeWp— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021
दिल्ली पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को बेंगलुरु में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को इसी मामले में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस का आरोप है कि कई लोगों ने खालिस्तान को दोबारा खड़ा करने और भारत सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश रची और टूलकिट उसी का एक हिस्सा है। दिल्ली पुलिस का आरोप है कि ये लोग खालिस्तान समर्थक पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन से जुड़े हैं।
टूलकिट में किसी अभियान को ट्विटर पर ट्रेंड कराने के लिए दिशा-निर्देश और सामग्री होती है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने चार फरवरी को मामला दर्ज किया था।