टूलकिट मामला : बांबे हाइकोर्ट से निकिता जैकब को तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत मिली

मुंबई : किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर टूल किट शेयर करने के मामले में गिरफ्तार की गयी निकिता जैकब को बांबे हाइकोर्ट से जमानत मिली गयी है। अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किए जाने और उसको लेकर ट्विटर पर एक टूलकिट शेयर करने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने निकिता जैकब को 3 हफ्ते की अग्रिम जमानत दी।— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021
इस मामले में पुलिस ने पहले पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया था और निकिता जैकब व शांतनु की इस मामले में तलाश कर रही थी। दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने की स्थिति में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया।
Bombay High Court allows transit anticipatory bail application of Nikita Jacob, grants her transit bail for 3 weeks in connection with FIR by Delhi police in Toolkit matter.
In case of arrest, she will be released on a personal bond of Rs 25,000 and one surety of like amount. pic.twitter.com/2yZBhEPaYP
— ANI (@ANI) February 17, 2021
निकिता जैकब पेशे से वकील हैं। वे मुंबई की हैं। उनका ट्विटर एकाउंट फिलहाल लाॅक कर दिया गया है, हालांकि उस पर वकील के रूप में उनका परिचय लिखा गया है। इसके साथ ही वे पर्यावरण एक्टिविस्ट व सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता भी हैं। वे एक लेखिका व गायिका होने का भी दावा करती हैं।
पुलिस की विशेष शाखा ने उनके घर की तलाशी ली थी और उनके इलेक्ट्रानिक गैजेट की जांच की थी। न्यूज एजेंसी एएनआइ ने इस मामले में खबर दी थी कि पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के संस्थापक धालीवाल ने कनाडा में रहने वाले अपने सहयोगी पुनीत के जरिए निकिता जैकब से संपर्क किया था। इसका उद्देश्य गणतंत्र दिवस के पहले ट्विटर पर एक अभियान खेत करना था। गणतंत्र दिवस से पहले एक जूम मीटिंग हुई थी, जिसमें धालीवाल, निकित जैकब, दिशा रवि व अन्य शामिल हुए थे।
Mo Dhaliwal, Poetic Justice Foundation founder, contacted Nikita Jacob via his colleague Puneet. Motive was to create a Twitter storm ahead of R-Day. There was a zoom meeting before Republic Day that was attended by Mo Dhaliwal, Nikita, Disha & others: Sources, on toolkit matter
— ANI (@ANI) February 15, 2021