जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मारा गिराया, अबतक कुल 133 आतंकी ढेर

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पायी। कश्मीर रेंज के आइजी विजय कुमार ने बताया कि आज की मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को मिलाकर हम अबतक 133 आतंकी मार चुके हैं, जिसमें आतंकियों के बहुत से कमांडर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हमने लगभग 39 आतंकवादियों को जिंदा भी पकड़ा है।
#KulgamEncounterUpdate: 01 more unidentified #terrorist killed (Total 02). #Incriminating materials including arms and ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/UShDxwl67l— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 12, 2021
कुलगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया, कुल दो आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। सर्च-ऑपरेशन चल रहा है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2021
आइजी विजय कुमार के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों के नाम शिराज मौलवी और यावर भट्ट हैं। शिराज मौलवी 2016 से आतंकी के रूप में सक्रिय था और वह मासूम युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करता था। वह डिस्ट्रिक कमांडर का ओहदा रखता था। वह आम लोगों की हत्या में भी शामिल रहा है। यह मुठभेड़ कुलगाम में हुई थी। मौके से हथियार एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया है।
कुलगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया, कुल दो आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। सर्च-ऑपरेशन चल रहा है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2021
आइजी विजय कुमार ने कहा है कि श्रीनगर में एक और आतंकवादी मारा गया है जिसका नाम आमिर रियाज है। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, श्रीनगर में मारा गया आतंकी आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवतुल हिंद से जुड़े थे।