तमिलनाडु के दौरे पर पीएम मोदी, सेना को सौंपा अर्जुन टैंक, चेन्नई मेट्रो की हुई शुरुआत

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के क्रम में अर्जुन मैन बैटल टैंक यानी एमके-1ए के माॅडल को सेना प्रमुख एमएम नरवणे को को सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और धर्मगुरु से मुलाकात की। मालूम हो कि तमलिनाडु में इस साल के अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है, जहां भाजपा अपने सहयोगी अन्नाद्रमुक के जरिए अपना आधार बढाने की कोशिश में जुटी है।
Development works that will help all sections of society. Watch from Chennai. https://t.co/b9QNo77Buw— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन टैंक सेना को सौंपते हुए कहा, मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए और बनाए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक को सौंपते हुए गर्व हो रहा है। यह स्वदेश गोलाबारूद का इस्तेमाल करता है। तमिलनाडु पहले ही भारत का आॅटोमोबाइल निर्माण का हब है, अब मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण के हब के रूप में विकसित होते देख रहा हूं।
Caught a fleeting view of an interesting test match in Chennai. 🏏 🇮🇳 🏴 pic.twitter.com/3fqWCgywhk
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के क्रम में आइआइटी मद्रास की डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला रखी। यह कैंपस चेन्नई के पास थ्ययुर में बनाया जाएगा। पहले चरण में दो लाख वर्ग मीटर से अधिक के एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में एक हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।
पीएम मोदी ने ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी। इस नहर का आधुनिकीकरण 2640 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढेगी।
A special day in our journey to become Aatmanirbhar in the defence sector.
Arjun Main Battle Tank (MK-1A) was handed over to the Army. A tank made in Tamil Nadu will protect our borders. This is a glimpse of Bharat’s Ekta Darshan. pic.twitter.com/dlIjTX38ct
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में 293.40 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु के बीच चौथी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने चेन्नई में मेट्रो रेल परियोजना फेज – 1 एक्सटेंशन का उदघाटन किया और वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आध्यात्मिक गुरु बंगारू आदिगलर से भी मुलाकात की।