अब पाकिस्तान ने किया युद्धविराम का उल्लंघन, एलओसी पर एक जवान शहीद
On

जम्मू : पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के नवसेरा सेक्टर में युद्ध विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में वहां भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गए. शहीद हुए जवान का नाम दीपक करकी है, जो हवालदार के पद पर तैनात थे.
Indian Army’s Havildar Dipak Karki has lost his life in ceasefire violation by Pakistan in the Nowshera sector (J&K) along the Line of Control. pic.twitter.com/Hir9kJDkCi— ANI (@ANI) June 22, 2020
मालूम हो कि दो दिन पहले अपनी सेना में घुसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक ड्रोन को भारतीय सेना ने मार गिराया था, जिसमें खतरनाक व आधुनिक हथियार थे. पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर ऐसा कुछ करना चाह रहा है जिससे भारतीय सेना की परेशानी बढे.
Edited By: Samridh Jharkhand