किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किला हिंसा का एक और आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार

नयी दिल्ली : 26 जनवरी को किसान के ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किला पर हिंसा फैलाने का एक और आरोपी इकबाल सिंह दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ गया है। इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
Iqbal Singh, an accused in 26th January Delhi violence case arrested by Special Cell from Hoshiarpur, Punjab last night. He carried a reward of Rs 50,000 on his arrest: Delhi Police pic.twitter.com/T5ysMI4v77— ANI (@ANI) February 10, 2021
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने कहा है कि इकबाल सिंह लुधियाना का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि वह 26 जनवरी को दिल्ली में लोगों को उकसाने में शामिल था। वह सिंघु बाॅर्डर पर नवंबर 2020 से आ रहा था जहां किसान प्रदर्शनकारी बैठे हैं।
Iqbal Singh is a resident of Ludhiana. He is involved in inciting the public on 26th Jan in Delhi. He was visiting the Singhu border since November 2020. On 26th Jan, he reached Red Fort with a mob. He had not interacted with Deep Sindhu: DCP Delhi Special Cell Sanjeev Yadav pic.twitter.com/HXtQneDbg7
— ANI (@ANI) February 10, 2021
उन्होंने कहा कि वह 26 जनवरी को भीड़ के साथ लाल किला पहुंचा था। उन्होंने कहा कि उसने दीप सिद्धू से बातचीत नहीं की थी। मालूम हो लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी और वहां गैर तिरंगा झंडा फहराने वाले पंजाबी फिल्मों का एक्टर दीप सिद्धू कल ही दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी बीके सिंह ने कहा है कि दीप सिद्धू दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाल किला हिंसा मामले की जांच जारी है।
Deep Sidhu is in Delhi Police custody and is being interrogated. Investigation is underway, Red Fort violence case is being investigated: BK Singh, Joint CP, Crime#Delhi pic.twitter.com/wDibKdb2p8
— ANI (@ANI) February 10, 2021
मालूम हो कि किसान आंदोलनकारियों ने 26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड का आयोजन किया था और इसके तहत ट्रैक्टर मार्च निकाला था। इस क्रम में भीड़ लाल किला, आइटीओ सहित कई जगहों पर हिंसक हो गयी थी।