कोरोना के नए वेरिएंट के प्रति सगज व अनुशासित रहना होगा : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन के माध्यम से देश को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोरोना का एक नया वेरिएंट दस्तक दे चुका है। स्वयं की सजगता और अनुशासन कोरोना के इस वेरिएंट के खिलाफ बहुत बड़ी शक्ति है। हमारी सामूहिक शक्ति ही कोरोना को परास्त करेगी, इसी दायित्वबोध के साथ हमें 2022 में प्रवेश करना है।
India is fighting COVID-19 thanks to the spirited effort by our Jan Shakti. #MannKiBaat pic.twitter.com/N7VXOkt7BB— PMO India (@PMOIndia) December 26, 2021
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के 140 करोड़ डोज के पड़ाव को पार करना हर भारतीय की अपनी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह यह जनशक्ति की ताकत है कि भारत 100 साल में आयी सबसे बड़ी महामारी से लड़ सकाए हम हर मुश्किल समय में एक-दूसरे के साथ परिवार की तरह खड़े रहे। आज विश्व में वैक्सीनेशन के आकड़ों की तुलना भारत से करें तो लगता है कि देश ने कितना अभूतपूर्व काम किया है।
We have to keep taking precautions against COVID-19 in the wake of the new variant. #MannKiBaat pic.twitter.com/3UB6Igqa63
— PMO India (@PMOIndia) December 26, 2021
पीएम मोदी ने कहा, मेरा दशकों का अनुभव है, मीडिया के चमक-दमक से दूर, अखबारों की सुर्खियों से दूर, करोड़ों लोग हैं जो बहुत कुछ अच्छा कर रहे हैं। वे देश के आने वाले कल के लिए अपना आज खपा रहे हैं। ऐसे लोगों की बात बहुत सुकून देती है, गहरी प्रेरणा देती है। मेरे लिए मन की बात हमेशा से ऐसे लोगों के प्रयासों से भरा हुआ, खिला हुआ, एक सुंदर उपवन है।
For me, #MannKiBaat is not about highlighting the work of the Government, which could have been easily done. Instead, it is about collective efforts by grassroots level change-makers, says PM @narendramodi. #MannKiBaat pic.twitter.com/Ta5FMinoyJ
— PMO India (@PMOIndia) December 26, 2021