कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, जीप लॉरी से टकरायी, आठ की मौत
On

बेंगलुरु : कर्नाटक के चिकबल्लापुर के चिंतामणि तालुका के मारिनायकहल्ली में जीप व लॉरी की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी। यह घटना रविवार को हुई। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, जीप जाकर लॉरी से टकरा गयी जिससे दुर्धटना हुई। दुर्घटना में जीप पर सवार लोगों की मौत हुई।
Karnataka | Eight persons were killed in a road accident after a jeep hit a lorry coming from the opposite direction near Maranayakanahalli, Chintamani area, yesterday: Chikkaballapur Police— ANI (@ANI) September 13, 2021
आरंभ में छह लोगों की मौत की सूचना आयी थी, जिसमें दो महिलाएं व चार पुरुष थे। हालांकि बाद में मृतकों की संख्या बढकर आठ पहुंच गयी। पुलिस के अनुसार, हादसे में और भी लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जीप रायलपाडु से चिंतामणि जा रही थी, जबकि लॉरी बेंगलुरू से नेल्लोर जार रही थी। इसी दौरान बेंगलुरु कडपा मार्ग पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। पुलिस ने दुर्धटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया।
Edited By: Samridh Jharkhand