कोरोना की आशंकाओं के बीच दिल्ली व यूपी सरकार ने आज खोले स्कूल, सिसोदिया ने कहा – खतरा बढा तो उठाएंगे कदम

नयी दिल्ली/लखनऊ : देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तरप्रदेश व केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में एक सितंबर से स्कूल खोल दिए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल में बच्चों का आगमन व पठन-पाठन शुरू हो गया है। उत्तरप्रदेश सरकार ने मंगलवार को घोषणा की थी कि एक सितंबर से राज्य में स्कूल खोल दिए जाएंगे।
#WATCH | A teacher briefs students of class 12th on COVID-19 guidelines to be followed by them, at Rajkiya Sarvodaya Kanya Vidyalaya in West Vinod Nagar as schools in Delhi reopen for classes 9 to 12 starting today pic.twitter.com/q8tO6LJWex— ANI (@ANI) September 1, 2021
राज्यों द्वारा स्कूल खोलने पर विशेषज्ञो व विविध क्षेत्र के प्रमुख लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया रही है। ऐसे में यूपी व दिल्ली सरकार द्वारा स्कूल खोलना एक चुनौतीपूर्ण व साहसिक कदम है। दिल्ली में नौवीं 12वीं कक्षा के खोले गए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा, आज से स्कूल खुले हैं, लेकिन हमने किसी अभिभावक को बाध्य नहीं किया है कि बच्चों को स्कूल आना जरूरी है। बच्चा चाहे तो ऑनलाइन क्लास से भी काम चला सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गतिविधियां धीरे-धीरे आगे बढाएंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर कोरोना के मामले बढे तो स्कूल तुरंत बंद कर देंगे।
आज से स्कूल खुले हैं लेकिन हमने किसी अभिभावक को बाध्य नहीं किया है कि स्कूल आना ज़रूरी है। बच्चा चाहे तो ऑनलाइन क्लास से ही काम चला सकता है। शिक्षा की गतिविधियां धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे। कहीं कोरोना के मामले बढ़ेंगे तो स्कूल तुरंत बंद कर देंगे:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/gS4qsSmwa9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
उत्तरप्रदेश के कानपुर के यशोदा नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। एक सीट पर एक ही बच्चे को बैठाया गया है। अभिभावकों का रिस्पांस भी ठीक है।
उत्तर प्रदेश: प्रदेश में आज से 1 से 5वीं कक्षा तक के स्कूल भी खुल गए हैं।
कानपुर के यशोदा नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या ने बताया, ”सभी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। एक सीट पर एक ही बच्चे को बैठाया गया है। अभिभावकों का रिस्पॉन्स भी ठीक है।” pic.twitter.com/QiTRZ0wFAg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
उत्तर प्रदेश: 1 से 5वीं तक के बच्चों के स्कूल खुल गए हैं। तस्वीरें बनारस के बी.एस.आर.एन. इंटर कॉलेज से हैं।
एक अभिभावक ने बताया, ”ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास इंटरनेट, मोबाइल और लैपटॉप नहीं है। इससे हमारे बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाए। विद्यालय खुलने से हम बहुत खुश हैं।” pic.twitter.com/qNIAi3tuzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
वहीं, दिल्ली के एक स्कूल की उप प्राचार्य ने कहा कि कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। अभिभावकों ने लिखित आश्वासन दिया है कि बच्चे कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करके स्कूल आएंगं।
दिल्ली: राजधानी में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल फिर से खुल गए हैं। (तस्वीरें सर्वोदय कन्या विद्यालय, राजौरी गार्डन से हैं।)
उप-प्रधानाचार्या ने बताया, ”कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। अभिभावकों ने लिखित आश्वासन दिया है कि बच्चे कोरोना अनुरुप व्यवहार का पालन करके आएंगे।” pic.twitter.com/2o7S223Jcw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021