बेरोजगारी के मुद्दे को निपटाएगी केंद्र सरकार, जल्द भरेगी खाली पदों को
On

नई दिल्ली: केंद्र सरकार लगातार उठ रहे बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल को देखते हुए अब एक्शन में आई है। मोदी सरकार केंद्रीय विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए अभियान चलाएगी। सूत्रों के अनुसार कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने निर्देश दिए हैं कि सभी मंत्रालय और विभाग जल्द ही इस संबंध में जरूरी कदम उठाएं और एक्शन टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) भेजें।

चिट्ठी में यह कहा गया है कि जो पद सीधी भरती वाले हैं, उन्हें भरा जाये। इसके अलावे यह भी कहा गया है कि जितने भी मंत्रालय और विभाग हैं, उन्हें हर महीने की पांचवीं तारीख तक इस सम्बन्ध में उठाये गए क़दमों को एक रिपोर्ट में डीओपीटी को देनी होगी।
Edited By: Samridh Jharkhand