#अयोध्या पर फैसले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया यह बयान


PM tweets, “Whatever decision SC delivers in #Ayodhya case, it’ll not be a victory or defeat of anyone. My appeal to the countrymen is that it should be the priority of all of us that this decision should further strengthen the great tradition of peace,unity&goodwill of India. pic.twitter.com/nGXKyfraO6
— ANI (@ANI) November 8, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिल कर सौहार्द बनाए रखना है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा वह किसी की हार-जीत नहीं होगा. उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि यह फैसला भारत की शांति, एकता व सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे.
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामला कल के लिए सूचीबद्ध है. न्यूज एजेंसी एएनएन के अनुसार, कल इस मामले में अदालत का फैसला आएगा.
Latest News
.jpg)