सवा दो साल बाद कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने क्या बोला?

Amit Shah in Jammu and Kashmir

अमित शाह ने श्रीनगर में अपनी यात्रा के पहले दिन कहा, सवा दो साल के बाद मैं जम्मू कश्मीर आया हूं और सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद यह मेरा पहला कार्यक्रम यूथ क्लब में युवा साथियों के साथ हो रहा है, मैं जम्मू कश्मीर के युवाओं से मिल कर बहुत आनंद और सुकून का अनुभव कर रहा हूं।
Interacting with members of Youth Clubs of Jammu and Kashmir in Srinagar. Watch live! https://t.co/4o61gl726T
— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2021
अमित शाह ने कहा, कश्मीर को भारत सरकार से मदद आती है, आनी भी चाहिए, बहुत सहा है कश्मीर ने। परन्तु एक दिन ऐसा ज़रूर आएगा जब कश्मीर भारत के विकास के लिए योगदान करेगा। लेने वाला नहीं, भारत को देना वाला प्रदेश बनेगा।
#WATCH कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा डिलिमिटेशन भी होगा, डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और फिर से स्टेटहुड का स्टेटस भी वापिस मिलेगा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, श्रीनगर में pic.twitter.com/u3Y2QyuoO9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2021
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा डिलिमिटेशन भी होगा, डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और फिर से स्टेटहुड का स्टेटस भी वापिस मिलेगा।
कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा डिलिमिटेशन भी होगा, डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और फिर से स्टेटहुड का स्टेटस भी वापिस मिलेगा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, श्रीनगर में pic.twitter.com/Nptss52k7n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2021
उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने को जायज ठहराते हुए कहा कि जो लोग चिल्ला रहे हैं वे इसलिए चिल्ला रहे हैं क्यों कि लोकतंत्र तीन परिवारों के घर से निकलकर गरीब के घर तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि 70 साल में क्या मिला 85 विधायक, छह सांसद और तीन परिवार, मैं उन परिवारों का नाम नहीं लेना चाहता हूं। उन्होंने कश्मीर युवाओं की देश के शीर्ष पदों पर हिस्सेदारी व पंचायत निकायों में उनकी भागीदारी पर चर्चा की।
कश्मीर को भारत सरकार से मदद आती है, आनी भी चाहिए, बहुत सहा है कश्मीर ने। परन्तु एक दिन ऐसा ज़रूर आएगा जब कश्मीर भारत के विकास के लिए योगदान करेगा। लेने वाला नहीं, भारत को देना वाला प्रदेश बनेगा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, श्रीनगर में pic.twitter.com/ae1ujRG4jF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2021
अमित शाह ने अपने दौरे के दौरान आज जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद डार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी।