सांसद जयंत सिन्हा ने कोरोना की रोकथाम व जनता की सेवा में रत रहकर मनाया अपना जन्मदिन

क्षेत्रवासियों की सेवा मेरे लिए प्रथम, जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार : जयंत सिन्हा

जयंत सिन्हा ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता हमारे प्रधानमंत्री का पत्र पाकर अभिभूत हूं. उनके नेतृत्व में नए भारत के निर्माण में योगदान देना व हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र के अपने भाई-बहनों की सेवा करना मेरा सौभाग्य है. जयंत सिन्हा ने अपने जन्मदिन को हजारीबाग व रामगढ के लोगों की सेवा में समर्पित रखा.
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक में भाग लिया.
साथ ही रामगढ़ कैंटोनमेंट बोर्ड के सीइओ सपन कुमार व वार्ड सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुप्रीटेंडेंट केके लाल से बात कर मेडिकल कॉलेज में मरीज़ों की ज़रूरतों के बारे में जाना. उन्होंने हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे दोनों मरीज़ों को शुभकामनाएं दी.
साथ ही वे दिन भर झारखंड स्टेट लाइवलिहुड प्रमोशन सोसइटी के सदस्यों से मास्क निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के संबंध में चर्चा करते रहे. दिन भर उन्होंने देश के अन्य राज्यों में फंसे हज़ारीबाग और रामगढ़ के जरूरतमंद निवासियों से संपर्क कर संबंधित क्षेत्र के सांसद व भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उन्हें राशन व भोजन आदि मुहैया करवाया. शाम को फेसबुक लाइव के माध्यम से क्षेत्रवासियों के साथ संवाद किया. शुभकामना देने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा और कोरोना महामारी पर उनसे अपडेट लिया.