मानव तस्करों के नजर में झारखंड की लड़कियों, सप्ताह भर में तीसरी बार तस्करी का प्रयास

लातेहार: राज्य एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं दूसरी ओर मानव तस्करी (human trafficking) की मामला जोरों पर है. रोजगार दिलाने के नाम पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्य भेजने के लगातार फिराक में लगे हैं ये तस्कर. मिली जानकारी के अनुसार लातेहार जिला (Latehar District) के बालूमाथ थाना से स्थानीय पुलिस ने एक तमिलनाडु नम्बर की बस (Tamil Nadu number bus) में सवार 31 लड़कियों का रेस्क्यू किया है.

इस सम्बंध में सीओ रवि कुमार (CO Ravi Kumar) ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 31 लड़कियों (Girls) को लाया गया था. उन्हें चेन्नई के कृष्णा कपड़ा मिल नौकरी देने के नाम पर तस्करी किया जा रहा था. ये लड़किया मुख्यत: लातेहार, लोहरदगा, रांची, सिमडेगा सहित कई जिलों उनको लाया गया था. जिसमें 9 नाबालिग लडकियां (9 minor girls) हैं.
नहीं मिला कोई कागजात
पुलिस ने बताया कि बस को जब लड़कियों को साथ पकड़ा गया तो लड़कियों को ले जाने सम्बंधित कोई भी कागजात नहीं मिल पाया और साथ ही फैक्टरी का भी पेपर नहीं मिला है. लड़कियों को चेन्नई ले जाने में बालूमाथ के रहने वाले शिवा उरांव नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है. जो इन लड़कियों 9 हजार रुपए प्रति माह देने का वादा कर ले जा रहा था.
लगातार हो रही है तस्करी का प्रयास
पुलिस ने बस के चालक और उपचालक को भी पकड़ा है. लेकिन दोनों को हिंदी नहीं आती. फिहलाल रेस्क्यू किये गए लड़कियों को बालूमाथ स्तिथ कस्तुरबा बालिका स्कूल (Kasturba Girls School) में रखा गया है और मामले की छानबीन जारी है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही लातेहार जिला के 11 लड़कियों को रांची रेलवे स्टेशन (railway station) से रेस्कयू किया गया था. और एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया था. वहीं 9 अक्टूबर को मनिका थाना से पांच लड़कियों को पुलिस रेस्कयू किया था.