पिठोरिया (रांची) : छात्र युवा शक्ति और पिठोरिया थाना के सहयोग से लगातार 35वें दिन लंगर का आयोजन जीदू व बरवाटोली गांव में किया गया। लंगर में लगभग 350 लोगों को खाना खिलाया गया। लंगर में पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम, महेश कुमार मनीष, मणिशंकर तिवारी, पिया बर्मन, महिमा सिंहा, अंकित कुमार, विजय गोप, एसके केशरी, महेश सिंह, दीपक उरांव सहित अन्य शामिल थे।