गायिका मनीषा श्रीवास्तव का लाॅकडाउन में मजदूरों के हाल पर गाया गाना हो रहा लोकप्रिय
On

पटना: बिहार की मशहूर लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की बेबसी और दर्द को अपना स्वर दिया है. उनका गीत समय के मारल मजदूर हाय राम इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गीत का भाव है कि चारों ओर कोरोना महामारी फैली है और मजदूर हजारों किलोमीटर दूर स्थित घर के लिए पैदल ही अपने बीवी बच्चे के साथ निकल पड़े. इस गीत को आकाशवाणी सासाराम के वरिष्ठ उदघोषक संजय कुमार चतुर्वेदी ने लिखा है. मनीषा श्रीवास्तव ने इसे अपनी शानदार आवाज में स्वर दिया है. इससे पहले मनीषा श्रीवास्तव ने लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर गीत गाया था, जिसे काफी प्रशंसा मिली थी.

Edited By: Samridh Jharkhand