सलमान खान ने किया बिग बॉस 15 का टीजर वीडियो लौंच
On

मनोरंजन डेस्क: बिग बॉस (Big Boss) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर। सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पेज (Instagram Page) पर बिग बॉस सीजन 15 का टीजर वीडियो लौंच किया है। वीडियो में सलमान बताते दिख रहे हैं कि बिग बॉस के इस सीजन में जंगल मिस्ट्री को पार कर के ही कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में इन्ट्री कर पाएंगे।
बिग बॉस अपने नए सीजन में कंटेस्टेंट के लिए नए तरह के चैलेंज ले कर आने वाला है जिससे दर्शकों के मनोरंजन (Entertainment) में तड़का लगने वाला है। दर्शक अब खूब हसेंगें क्यूंकि कंटेस्टेंट अब खूब फसेंगें। बीग बॉस के इस सीजन का फिल्म अदाकारा रेखा भी हिस्सा बन्ने वाली है। जंगल की आवाज के रूप में उनकी मौजूदगी सूनी जा रही है।
Edited By: Samridh Jharkhand