CIT के 10 विद्यार्थी टॉपर टेक्नोलॉजी में चयनित
On

रांची: कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी रांची के 10 विद्यार्थियों का कैंपस मुंबई की आईटी व एडुकेशन के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी टाॅपर टेक्नाॅलाजी ने किया है। चयनित विद्यार्थियों को सलाना 10.2 लाख का पैकेज मिलेगा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के प्रो. इंचार्ज केपी दत्ता ने बताया कि चुने गये विद्यार्थियों का जाॅब लोकेशन रायपुर छत्तीसगढ में होगा व जुलाई माह में इनकी ज्वाईनिंग होगी।
[URIS id=9499]
चयनित विद्यार्थियों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विक्रम कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, आदित्य कुमार, सुमित कुमार राजू व विवेक कुमार सिंह का नाम शामिल है। जबकि कंप्युटर इंजीनियरिंग से अमित पाॅल, कृष्णा प्रजापति, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से शुभम सागर साहु, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से अनुराधा गौतम व सीविल इंजीनियरिंग से सृजन कुमार का चयन किया गया है।
यह भी पढ़ें: रांची: मुख्यमंत्री पहुंचे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम स्थल
कंपनी के कानपुर महाप्रबंधक सिद्धार्थ वख्सी ने चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिया। मौके पर कंपनी के एच आर मैनेजर निशांत कुमार, ऑपरेशन अधिकारी पंकज राजपाल, संस्थान के टीएनपी कार्डिनेटर डा. ए भट्टाचार्य, प्रो. अंकित सिंह, प्रो. सरिता मुर्मू आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर कैंब्रिज ट्रस्ट की अध्यक्ष जानकी देवी ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
Edited By: Samridh Jharkhand