हथियार आपूर्तिकर्ता को पुलिस ने दबोचा, कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद

गढ़वाः गुप्त सूचना के आधार पर कांडी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें सात हथियार आपूर्तिकर्ता को दबोचा गया है और साथ ही इनके पास से एक अर्धनिर्मित देशी बंदूक तथा चार अर्धनिर्मित देशी कट्टा के साथ-साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ बहामन टुटी ने दी.

उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि कांडी थाना क्षेत्र के भरत पहाड़ी में रामचेला रजवार के घर कुछ अपराधी जमा होकर किसी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
पुलिस ने की छापेमारी
रामचेला रजवार के घर पर छापेमारी की गई तो एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ा तो इनके पास एक बोरा मिला, जिसकी तलाशी लेने पर एक अर्धनिर्मित एक नाली देशी बंदूक, एक सात चक्रीय अर्धनिर्मित देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित डबल बैरल देशी कट्टा तथा दो 12 बोर का अर्धनिर्मित देशी कट्टा तथा हथियार बनाने का भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया.
जंगल में छिपे थे अपराधी
एसडीपीओ ने बताया कि जब पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई तो तीनों ने बताया कि उनके अन्य चार सहयोगी पास के जंगल में छिपे हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा इनकी निशानदेही पर छापेमारी कर इनके चार अन्य सहयोगियों को धर दबोचा गया.
पकड़े गए अपराधियों के नाम
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में विवेक कुमार सिंह पिता स्व. फुलवंत सिंह ग्राम पंसा, थाना हैदरनगर, पलामू, प्रिंस कुमार सिंह पिता दशरथ सिंह, ग्राम राणाडीह पंचपोखरी थाना हैदरनगर पलामू, रवि कुमार मेहता पिता स्व. सुरेश मेहता ग्राम पंसा थाना हैदरनगर पलामू, लालमोहन दुबे पिता सत्यनारायण दुबे, ग्राम बलियारी थाना कांडी गढ़वा, रामचेला रजवार पिता नौरंगी रजवार, ग्राम भरत पहाड़ी थाना कांडी गढ़वा, रंजन कुमार सिंह पिता सुकेश सिंह, ग्राम डाला कला थाना पांडू पलामू तथा अगस्त विश्वकर्मा पिता सुदर्शन विश्वकर्मा ग्राम बरडीहा थाना बरडीहा गढ़वा का नाम शामिल है.