भाजपा द्वारा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ, प्रति व्यक्ति एक पेड़ लगाने की अपील

बोकारो : पूरा विश्व आज ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है। इसका प्रभाव हम कोरोना महामारी के रूप में देख सकते हैं. कहीं न कहीं यह मानव द्वारा प्रकृति के दुरूपयोग का फल है. वहीं बढ़ती आबादी और कम होते पेड़ के कारण यह परेशानी वैश्विक हो रही है। साथ ही यह नयी बीमारियों को भी आमंत्रण दे रही है. ऐसे में जरूरी है कि मानव समाज अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे।

साथ ही उन्होंने कहा हमें सिर्फ पेड़ ही नहीं लगाना है बल्कि उसकी देखभाल भी करनी है। जितना अधिक पेड़ होगा, उतना अधिक प्रकृति संतुलित हो सकेगी। जंगल के पेड़ कम होने से न सिर्फ पशु पक्षी लुप्त हो रहे है बल्कि उसका सीधा असर नई पीढ़ी पर भी हो रहा है। इस दौरान उन्होंने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों एवं चंदनकियारी की जनता से कम से कम एक पेड़ जरूर लगाने की अपील की.
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने आम, अमरूद, कटहल, गम्हरिया, टीक आदि जैसे फलदार एवं छायादार पेड़ लगाये। वहीं मौके पर सभी ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्नटेनसिंग एवं मास्क का उपयोग भी किया.