बैंक यूनियन का दो दिवसीय बैंक हड़ताल, कर्मचारियों का वेतन वृद्धि समेत कई मांग
On

रांची: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के द्वारा 31 जनवरी से 1 फरवरी तक बैंक हड़ताल किया गया है। इस हड़ताल का समर्थन विभिन्न बैंक के कर्मचारियों ने कियाl

हड़ताल को लेकर विभिन्न बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि हड़ताल की वजह से बैंकिंग सेवाओं पर कुछ असर पड़ सकता है। नकदी जमा और निकासी, चेक क्लीरेंस और कर्ज वितरण जैसी सेवाएं भी प्रभावित रहीं।
यूनियन की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि के अलावे बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस, बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो। इसके अलावे कई अन्य शर्तों को भी यूनियन ने बैंकों के सामने रखा है।
Edited By: Samridh Jharkhand