खबर का असर, दुमका की भुरकुंडा पंचायत के दुन्दिया गांव के पहाड़िया टोला में शुरू हुई सोलर टंकी

दुमका : झारखंड के दुमका जिले के दुमका प्रखंड की भुरकुंडा पंचायत के दुन्दिया गांव के पहाड़िया टोला में सोलर पानी टंकी की मरम्मत कर उसे शुरू कर दिया गया है। गर्मी शुरू होने के बाद सैकड़ों पहाड़ियां गांवों की तरह यहां के ग्रामीणों की भी परेशानियां बढ गयी थी। 24 फरवरी को इस गांव के दोनों टोलों की सोलर वाटर टंकी खराब होने के संबंध में समृद्ध झारखंड ने प्रमुखता से खबर छापी थी।
मीडिया में खबर आने के बाद दुमका प्रखण्ड के भुरकुंडा पंचायत के अन्तर्गत दुंदिया गांव के मांझी टोला और पहाड़िया टोला का सोलर टंकी एक वर्ष बाद चालू हुआ। pic.twitter.com/BQKv4lRCtS— SACHCHIDANAND SOREN (@Sachchidanand_S) March 1, 2021
इस गांव के ग्रामीण ने बैठक कर सरकार व प्रशासन से इन्हें जल्द शुरू करवाने की मांग की थी। खबर छपने के बाद पहले दुन्दिया गांव के मांझी टोला में सोलर वाटर टंकी की मरम्मत की गयी। हालांकि उस दौरान मिस्त्री ने सवाल पूछने पर कहा था कि उसे पहाड़िया टोला में वाटर टंकी की मरम्मत का निर्देश नहीं मिला है।
— SACHCHIDANAND SOREN (@Sachchidanand_S) March 1, 2021
बाद में इस मुद्दे को फिर उठाया गया कि पहाड़िया टोला में सोलर पानी टंकी खराब है और वह शुरू नहीं हो सकी है, जिससे वहां के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इसके बाद 28 फरवरी को विभाग की ओर से टीम भेज कर पहाड़िया टोला में सोलर पानी टंकी की मरम्मत करायी गयी और पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी।
इस सुविधा के बहाल होने के बाद स्थानीय बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव में पानी आने की खुशी में झूम उठे। ग्रामीणों ने भी इस व्यवस्था के बहाल होने पर राहत ली, क्योंकि अब गर्मियों के महीनों में उन्हें अपेक्षाकृत पेयजल की कम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।