बसकिया गांव में शुरू हुई सोलर टंकी, विधायक सीता सोरेन ने उठाया मुद्दा, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिखायी सक्रियता
दुमका : झारखंड के संताल परगना इलाके के दुमका जिले के रामगढ प्रखंड में पड़ने वाले बसकिया गांव में सोमवार को सोलर वाटर टंकी शुरू हो गयी। इस संबंध में तीन दिन पहले समृद्ध झारखंड में खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद जामा की विधायक सीता सोरेन ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया और सरकार व जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया। यह गांव सुसनिया पंचायत में पड़ता है।
दुमका जिले के रामगढ प्रखंड के बसकिया गांव में पानी की सोलर टंकी के शुरू नहीं होने की खबर समृद्ध झारखंड में छपने के बाद इस मामले को विधायक @SitaSorenMLA ने प्रमुखता से उठाया जिसके बाद जिला प्रशासन की पहल पर उसकी मरम्मत की गयी। pic.twitter.com/WvspRP1oe9
— Samridh Jharkhand (@samridhnews) March 15, 2021
विधायक सीता सोरेन ने 13 मार्च को किये ट्वीट में लिखा था कि रामगढ प्रखंड के बसकिया गांव में एक वर्ष से सोलर टंकी को अर्धनिर्मित छोड़ दिया गया है। आदिवासी बहुल गांव में पानी की किल्लत है और गर्मी की शुरुआत से पूर्व इसे पूर्ण तरीके से निर्मित करते हुए जनहित में सुचारू रूप से चालू किया जाए।
दुमका जिले के रामगढ प्रखंड के बसकिया गांव में पानी आने से बच्चे से लेकर बड़े तक खुश हैं। गर्मी के दिनों में संताल परगना क्षेत्र के जनजातीय व पहाड़िया बहुल गांव को लोगों को पेयजल के लिए अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।@SitaSorenMLA @DumkaDc @HemantSorenJMM pic.twitter.com/Rx7xTYz0UJ
— Samridh Jharkhand (@samridhnews) March 15, 2021
सीता सोरेन द्वारा ममाला उठाये जाने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सरकार व जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए और सोलर पंप की मरम्मत कर इसे शुरू किया गया, जिसके बाद गांव में जलापूर्ति शुरू हुई। इस सोलर पानी टंकी के शुरू होने से गर्मियों में 50 परिवार को बड़ी राहत मिली है।
.@DumkaDc रामगढ़ प्रखंड बसकिया गांव में 1वर्ष से सोलर टंकी अर्धनिर्मित छोड़ दिया गया है। आदिवासी बहुल गांव में पानी की किल्लत है गर्मी की शुरुआत से पूर्व इसे पूर्ण तरीके से निर्मित करते हुए जनहित में सुचारू रूप से चालू किया जाए।@HemantSorenJMM @samridhnews https://t.co/WIHJHc4I9R
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) March 13, 2021
दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बसकिया गांव के अर्धनिर्मित जलमीनार के कार्य को पूर्ण कर इसे जन उपयोग हेतु चालू कर दिया गया है।
माननीया विधायक @SitaSorenMLA जी को सादर सूचनार्थ 🙏🙏. https://t.co/kuSimXj1zs pic.twitter.com/jCLq47j772
— Mithilesh Kumar Thakur (@MithileshJMM) March 15, 2021
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इस संबंध में ट्वीट कर विधायक सीता सोरेन को अवगत कराया कि बसकिया गांव में सोलर पानी टंकी शुरू हो गयी। विधायक ने इस ट्वीट को रिट्वीट भी किया।