प्रख्यात गायिका शारदा सिन्हा कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद दी जानकारी

पटना : पद्म भूषण से सम्मानित जानी-मानी लोकगायिका शारदा सिन्हा ने एक वीडियो जारी कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने खुद अपने वेरिफाइड अकाउंट से अपना एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें कोरोना हो गया है। वीडियो में उन्होंने ने कहा कि हर संभव कोशिश की थी कि वे इस महामारी से बची रहें, लेकिन इसके बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। शारदा ने कहा कि फिलहाल उन्हें उनके फैन्स की दुआओं की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब वे ठीक होकर लौंटेंगी तो फिर से अपने चाहने वालों से बात करेंगी।
Diagnosed corona positive meaning for hospital .. take care .. be aware …
मैं जल्द आके आपसे फिर रु ब रु होउंगी । ईश्वर सबकी रक्षा करें ।Posted by Sharda Sinha on Friday, August 21, 2020
कोरोना गायिका भोजपुर, मैथिली, हिंदी व अन्य लोक भाषाओं की प्रख्यात गायिका हैं। कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 26 जनवरी 2018 को देश के तीसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा पटना में रहती हैं. शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत बहुत ही मशहूर हैं.