रांची के अखबार : नियमित ट्रेनों का 12 तक नहीं होगा परिचालन, झामुमो ने अब इन कारोबारों में की छूट देने की मांग

प्रभात खबर की लीड खबर है कि सीबीएसइ व आइसीएसइ ने दसवीं व बारहवीं की बची परीक्षाएं रद्द की. परिणाम अगस्त में आएगा. एक से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. झारखंड सरकार का स्कूल को निर्देश है कि विद्यालय खुलने तक सिर्फ ट्यूशन फीस लिया जाए और फीस नहीं देने वालें बच्चों का नामांकन रद्द नहीं किया जा सकेगा. सरकार का आदेश नहीं मानने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी.

रेलवे ने सभी नियमित ट्रेनों का परिचालन 12 अगस्त तक रद्द कर दिया है. दरअसल सरकार का इस संबंध में पहले का जो निर्णय है, उसे विस्तारित किया गया है. अब एक जुलाई से 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी और यात्री का टिकट शुल्क उन्हें वापस कर दिया जाएगा. पूर्व से विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा रेलवे ने कर रखी है, वे चलती रहेंगी.
यह खबर है कि यूपी में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की फर्जी वेबसाइट चलायी जा रही है. जैक ने इस मामले में कार्रवाई के लिए साइबर एसपी व भारत सरकार को पत्र लिखा है. झारखंड सरकार ने राज्य में आॅनलाइन शापिंग, मार्निंग वाॅक व खुले में व्यायाम की छूट दे दी है. वहीं, सत्ताधारी पार्टी झामुमो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि होटल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सैलून व टेलरिंग शाॅप भी जल्द खोले जाएं.
एक खबर है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों पर विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गयी है. वहीं, झारखंड सरकार 22 करोड़ की लागत से होटल अशोक को खरीदेगी. फिलहाल इस होटल पर इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट काॅरपोरेशन बिहार व झारखंड सरकार का संयुक्त स्वामित्व है. यह ढाई साल से बंद भी है. इसे खरीदने के लिए सरकार इटीडीसी व बिहार सरकार को उनके शेयर के अनुपात में राशि देगी. को आॅपरेटिव बैंक घोटाले में संयज डालमिया सहित आठ पर प्रवर्तन निदेशालय ने प्राथमिकी दर्ज की है. यह खबर है बिहार में ठनका गिरने से 101 लोगों की मौत हो गयी है.
हिंदुस्तान में पहले पन्ने पर वही खबरें हैं जो प्रभात खबर ने दी है. आनलाइन शाॅपिंग की राज्य सरकार से छूट, स्कूलों को राज्य सरकार से केवल ट्यूशन फीस लेने का आदेश, सीबीएसई द्वारा परीक्षाएं रद्द करना, बिहार में ठनका गिरने से बड़ी संख्या में मौतें, नियमित ट्रेनों के परिचालन पर 12 अगस्त तक रोक और जैक की फर्जी वेबसाइट का यूपी में निर्माण.
अब हम दैनिक जागरण के पहले पन्ने की उन खबरों की चर्चा करते हैं जो इन दो अखबारों से अलग हैं. इस अखबार ने दिल्ली से एक खबर दी है कि चीन नहीं माना हो हालात बिगड़ेंगे. भारत ने कहा है कि सीमा पर सैनिकों व हथियारों का चीन जमावड़ा कर रहा है.