रांची के अखबार : एनआइए ने स्टेन स्वामी को किया गिरफ्तार, चुनावी रैलियों को अनुमति, अन्य खबरें

रांची : प्रभात खबर ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की खबर पहले पन्ने पर दी है और अखबार को ब्लैक शेड में रखा है. अखबार ने पहले पन्ने पर लीड खबर रिम्स से जुड़ी एक खबर को बनाया है. खबर का शीर्षक है: ये है टैलीमेडिसिन विंग का सेटेलाइट एंटिना, जिस पर सुखाये जा रहे कपड़े. 14 साल पहले राज्य में टेलीमेडिसिन यूनिट शुरू हुआ था, लेकिन यह योजना राज्य में सिरे नहीं चढ पायी. अखबार ने लिखा है कि कोरोना काल में यह तकनीक संक्रमितों के इलाज के लिए वरदान साबित होती.

अखबार ने खबर दी है कि सामाजिक कार्यकर्ता स्टेन स्वामी को एनआइए ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें नामकुम के बगाईचा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को उन्हें एनआइए कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्हें भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य की नयी खेल नीति तैयार हो गयी है और खिलाड़ियों का पोर्टल दुर्गा पूजा से पहले जारी किया जाएगा.
तबलीगी मामले पर मीडिया कवरेज पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखायी है और कहा है कि हाल के दिनों में बोलने की आजादी का सबसे अधिक दुरुपयोग हुए है.
हिंदुस्तान ने सामाजिक कार्यकर्ता स्टेन स्वामी को भीमा कोरेगांव मामले में रांची से गिरफ्तार किए जाने को लीड खबर बनाया है. अखबार ने खबर दी है कि दुमका व बेरमो विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू होगा. रातू में छह साल की बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाल के दिनों में अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग हुआ है.
अखबार ने एक खबर दी है रिम्स में एक कोरोना मरीज पानी मांगते-मांगते मर गयी. 30 वर्षीय महिला पिठोरिया की है. महिला का शव 11 घंटे तक बेड पर पड़ा रहा. अन्य मरीजों भी इसके बाद भय है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में खेल कोटे से नियुक्ति की प्रक्रिया फिर से जल्द शुरू होगी.