रांची के अखबार : लालू के लिए चुनाव प्रचार करने को सरयू राय तैयार, जीएसटी पर केंद्र के रवैये पर बिफरे हेमंत

रांची : प्रभात खबर ने आज पहले पन्ने पर लीड खबर दी है कि रेल मंत्रालय 100 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है. इसका शीर्षक है: जल्द चलेंगी 100 और स्पेशल ट्रेनें. रेलवे के इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है. अधिक मांग वाले मार्गाें पर प्राथमिकता दी जाएगी और राज्यों से भी रेलवे ने इसके लिए सलाह मांगी है. खबर में कहा गया है कि 22 मार्च से ही ट्रेनें बंद हैं और इस कारण 1.78 करोड़ टिकट रद्द किए जा चुके हैं.

कोरोना को लेकर खबर है कि झारखंड में सर्वाधिक एक्टिव केस रांची में हैं. रांची में पूरे केस में 26.46 प्रतिशत इसकी हिस्सेदारी है. एक खबर है कि इएमआइ भुगतान में छूट की अवधि दो सालों तक बढायी जा सकती है. इसको लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार व आरबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है. रिटायर्ड आइएएस राजीव कुमार नए चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं. वे झारखंड कैडर के अधिकारी रहे हैं. कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से किसानों को होने वाली दिक्क्त से जुड़ी एक खबर है. खबर यह है कि किसानों के खेत से आलू 10 रुपया किलो निकला और बाजार में 40 रुपये किलो बिक रहा है.
अंदर के पन्नों पर एक भाजपा का आरोप है कि बिहार चुनाव को लेकर नेता व टिकट के आकांक्षी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स रांची आ रहे हैं और अपना बायोडाटा सौंप रहे हैं या भेजवा रहे हैं. भाजपा का आरोप है कि हेमंत सरकार लालू धर्म निभा रही है. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि अगर लालू प्रसाद यादव कहेंगे तो वे बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी कांग्रेस का उम्मीदवार रहने पर भी राजद ने जमशेदपुर पूर्वी सीट पर उन्हें समर्थन दिया था.
हिंदुस्तान की लीड खबर है : भारत के कब्जे में दक्षिणी पैंगोंग. अखबार ने लिखा है कि भारत ने चीनी नियंत्रण से उंचाई वाले इलाके को पूरी तरह मुक्त कराया, भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभाला. झारखंड में पांच महीने बाद शुरू बस सेवा की खबर है और अखबार ने लिखा कि यात्री इस दौरान पहले दिन नदारद रहे. झारखंड में मंगलवार को 2097 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 951 रांची के हैं. यह खबर भी है कि किस्त भुगतान से दो साल की राहत देने की तैयारी है. एक खबर है कि बाबा मंदिर देवघर में स्पर्श पूजा बंद हो गयी है और अर्घा से जलार्पण किया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा को लेकर खबर है कि पहले दिन राज्य में 65 प्रतिशत परीक्षार्थी ही हुए शामिल. यह खबर भी है कि फ्लैटों की रजिस्ट्री सिर्फ कारपेट एरिया पर ही नहीं बल्कि सुपर बिल्ट एरिया के आधार पर होगी. खरीदारों को कुल जमीन में मिलने वाली हिस्सेदारी व पार्किंग का जिक्र भी कागजात में करना होगा.