रांची के अखबार : रिम्स में दवा व उपकरण के पैसों से स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने की तैयारी, अन्य खबरें

रांची : प्रभात खबर ने आज केंद्र सरकार के उस फैसले को लीड खबर बनाया है जिसके तहत केंद्रीय कर्मियों को 10 हजार रुपये का फेस्टिवल एडवांस दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने बाजार में मांग बढाने के लिए 73 हजार करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान किया है.

एक खबर है कि रांची के बिरसा चैक से 10.50 लाख रुपये और एक हजार पासपोर्ट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. सोमवार रात सवा नौ बजे उस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. अखबार ने चाईबासा से खबर दी है कि पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम की दूसरी पत्नी माल्या हेंब्रम को दो हजार रुपये के नकली नोट चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दुमका उपचुनाव के लिए आज भाजपा उम्मीदवार लुईस मरांडी और कल बेरमो से भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटुल पर्चा भरेंगे. दुमका से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने कल सोमवार को अपना पर्चा भर दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि उपचुनाव में उनका गठबंधन दोनों सीटें दुमका व बेरमो जीतेगा.
खूंटी से खबर है कि मंगेतर को सनकी प्रेमी ने गोली मारी और फिर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान गम्हरिया निवासी मोजेश धान के रूप में हुई है. रांची से खबर है कि पांच लाख का इनामी माओवादी बोयदा पाहन ने अपने तीन दोस्तों से साथ आत्मसमर्पण कर दिया है.
यह खबर है कि झारखंड के चार जिलों रांची, रामगढ, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला में कोरोना का संक्रमण औसत से अधिक है और ये रेड जोन में हैं.
हिंदुस्तान अखबार ने साढे दस लाख की नकदी व 1000 नकली पासपोर्ट के साथ युवक की रांची के बिरसा चैक से गिरफ्तारी को लीड खबर बनाया है और लिखा है कि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. वे लोग वाहन से टाटा जाने की तैयार में थे. अखबार ने खबर दी है कि दुमका से बसंत सोरेन ने पर्चा भरा और भाजपा को आजसू का समर्थन मिला है.
न्यूज चैनलों के मीडिया कवरेज के खिलाफ 34 फिल्म निर्माता व प्रोडक्शन हाउस कोर्ट पहुंचे हैं और खुद के संबंध में किए जा रहे न्यूज कवरेज पर सवाल उठाया है.
रांची से खबर है कि फर्जी डिग्री पर नर्साें की भर्ती का खुलासा हुआ है.