रांची के अखबार : घाटों पर छठ पर पाबंदी, चौतरफा घिरी हेमंत सरकार, गुमला में दंपती की हत्या

रांची : प्रभात खबर अखबार ने आज बिहार में नीतीश कुमार के सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को लीड खबर बनाया है. अखबार ने इस खबर को शीर्षक दिया है: सातवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तारकिशोर व रेणु उपमुख्यमंत्री. अखबार ने खबर दी है कि भाजपा कोटे से तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. अखबार ने खबर दी है कि भाजपा को वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाया जाएगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की नयी सरकार को बधाई देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

अखबार ने सीएजी रिपोर्ट के हवाले से सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की खबर दी है. अखबार ने इसका शीर्षक दिया है: नामांकन से कम हुई छपाई, 46 लाख बच्चों को नहीं मिली किताब.
झारखंड में इन दिनों छठ को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व सार्वजनिक घाटों पर महापर्व करने पर रोक लगाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस मामले को लेकर हेमंत सरकार के फैसले पर सत्ताधारी पार्टी झामुमो व कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है और पुनर्विचार का आग्रह किया है. अखबार ने इस खबर को शीर्षक दिया है कि छठ पर छूट पर पक्ष-विपक्ष सब एकजुट. झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस आशय का एक ज्ञापन भी सौंपा है. उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम को इसको लेकर पत्र लिखा है. विधायक सरयू राय ने बिहार का उदाहरण देकर सरकार से पुनर्विचार को कहा है. बिहार में तालाबों पर छठ करने की छूट दी गयी है, सिर्फ बड़ी नदियों के घाटों पर छठ करने पर रोक लगायी गयी है.
भाजपा नेताओं में सरकार के फैसले के खिलाफ सोमवार को तालाब में खड़े होकर जल सत्याग्रह कर छठ को लेकर अपना विरोध जताया. इसमें सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व अन्य नेता शामिल हुए.
छठ महापर्व को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा जारी तुगलकी फरमान के खिलाफ अभी डोरंडा के बटन तालाब में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। राज्य सरकार छठ पर ऐसा फरमान जारी कर लोक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने अब त्यौहारों पर आस्था पर चोट करना शुरू कर दिया है, जो बिल्कुल ही गलत है। pic.twitter.com/QypBJTkdIp
— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) November 16, 2020