पत्रकार सतीश वर्मा की आईआईटी में पढ रही बेटी को सांसद संजय सेठ ने पढाई के लिए 1.14 लाख की सहायता
On

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार को अपने आवास पर स्व पत्रकार सतीश वर्मा की पुत्री प्रगति आनंद को उनकी शिक्षा क़िस्त के रूप में एक लाख चौदह हजार रुपये का चेक प्रदान किया। प्रगति मुंबई आईआईटी से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। इस अवसर पर प्रगति की माता और शुभचिंतक गण भी उपस्थित रहे।

उन्होंने प्रगति के आगे बढ़ने और ऊंचा मुकाम हासिल करने की कामना की। ज्ञात हो कि पत्रकार सतीश वर्मा की मृत्य के पश्चात सांसद संजय सेठ दिल्ली से लौटने पर सीधे एयरपोर्ट से स्व वर्मा के आवास पर गए थे व परिजनों से मिले थे और सतीश वर्मा के एक बच्चे की शिक्षा का पूरा व्यय वहन करने की बात कही थी।
Edited By: Samridh Jharkhand