#Video: पाकुड़ में क्वरंटाइन सेंटर का हाल : पानी में कीड़ा, साथ रखे जा रहे पुराने व नए लोग, विरोध में प्रदर्शन

क्वरंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था से परेशान हैं मजदूर

इन लोगों का आरोप है उन्हें काफी निम्न स्तर का भोजन के साथ-साथ काफी कम भोजन दिया जाता है। वहीं शिविर के अंदर किसी भी तरह की व्यवस्था प्रशासन की ओर से नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कई लोग इस सेंटर में रह रहे 3 दिन से भी ऊपर हो चुके हैं लेकिन ना तो उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है न ही उन लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। क्वॉरंटाइन सेंटर के अंदर संक्रमण का खतरा पूरी तरह से बना हुआ है। उन्होंने बताया नए लोगों को भी जो कई दिनों से उस शिविर में रह रहे हैं उनके साथ रखा जा रहा है। इसके कारण शिविर में रह रहे लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरा के प्रति आशंका बढ़ रही है। आज इन सभी विषयों को लेकर इन लोगों ने क्वॉरंटाइन सेंटर परिसर से निकलकर प्रशासन की बदहाली की व्यवस्था बयान की।
न मास्क, न सेनेटाइजर, पीने के पानी में कीड़ा
इस दौरान प्रवासी मजदूर बुधु शेख, काजोल शेख, साफीकुल शेख, जुएल शेख सहित अन्य ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है। साथ ही सेंटर को सैनिटाइज नहीं किया जाता है। शौचालय की बदतर स्थिति के कारण मजदूरों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। अगर बात करें पीने के पानी की तो सेंटर में उपलब्ध पानी में कीड़े मकोड़े भी तैरते नजर आ रहे हैं। इससे मजदूरों की स्वस्थ दुरुस्त करने की बजाय स्वास्थ्य बिगड़ने का आशंका बना रहता है।