झारखंड : जैक इंटर का रिजल्ट जारी, साइंस में हजारीबाग अव्वल, पाकुड़ फिसड्डी
On

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया. विज्ञान, काॅमर्स व कला तीनों संकाय के रिजल्ट जारी किए गए. विज्ञान में इस साल 58.99 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है. 61.73 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा इंटर साइंस की परीक्षा में सफल हुई हैं, जबकि 57.72 प्रतिशत छात्र सफल हुए. जिलों में हजारीबाग का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. यहां के 72.67 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं.

इस लिंक पर तीनों संकाय साइंस, आर्ट्स व काॅमर्स का रिजल्ट देखा जा सकता है :
Edited By: Samridh Jharkhand