जीतन राम मांझी का एलान, ‘लालू के गलत चक्कर में पड़ गया था, अब नीतीश को जिताने के लिए एड़ी चोट लगा दूंगा’

Jitan Ram Manjhi Join NDA

लालू प्रसाद जी के गलत चक्कर में हम पड़ गए कि आओ भाई जो NDA काम कर के नहीं दे रही है वो हम करके देंगे लेकिन वहां हमें यही लगा कि वहां तो भाई-भतीजावाद है, करप्शन है, हर तरह से अपने बारे में विशेष सोच है न कि राज्य के लिए : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी https://t.co/ouY2jitFmy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2020
जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि एनडीए व नीतीश कुमार को जिताने के लिए उनके कार्यकर्ता पूरे बिहार में काम में एड़ी-चोटी से जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बने इसके लिए वे व उनके कार्यकर्ता पसीना बहाएंगे.
इस दौरान हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)पर निशाना भी साधा. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि लालू प्रसाद जी के गलत चक्कर में हम पड़ गए कि आओ भाई जो एनडीए काम कर के नहीं दे रही है वो हम करके देंगे, लेकिन वहां हमें यही लगा कि वहां तो भाई-भतीजावाद है, करप्शन है, हर तरह से अपने बारे में विशेष सोच है न कि राज्य के लिए.
जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) इससे पहले भी एनडीए में थे, लेकिन बाद में वे महागठबंधन में शामिल हो गए थे और उसके साथ लोकसभा चुनाव लडा था. जीतन राम मांझी ने पिछला विधानसभा चुनाव एनडीए के पार्टनर के रूप में लड़ा था.
जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को दोनों चुनावों में न खुद कामयाबी मिली और न ही वे अपने गठबंधन पार्टनर को लाभ दिलवा पाये. जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार ने ही मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन बाद में जीतन राम मांझी ने अपने नेता से ही बगावत कर दी थी.