उप-राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव पहुंचे जगदीप धनखड़
On

जयपुर: जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President) बनने के बाद पहली बार राजस्थान के झुंझुनू में अपने पैतृक गांव किठाना का दौरा किया। सुबह सेना के हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। गांव पहुंचने के बाद धनखड़ ने यहां बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। जब उन्होंने मंदिर की यात्रा की तो रास्ते में हजारों लोग मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि, वह दोपहर 1.15 बजे खाटू श्यामजी मंदिर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2 बजे खाटूश्यामजी में पूजा-अर्चना करेंगे। दोपहर 2.50 बजे वह हेलीकॉप्टर से वापस जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।
Edited By: Samridh Jharkhand