हाजी के बेटे हफीजुल को शुक्रवार को कैबिनेट में शामिल करने की चर्चा, क्या यह हेमंत का मास्टरस्ट्रोक होगा?

रांची : झारखंड सरकार के दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल अंसारी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट में शामिल करने की चर्चा है। संभावना है कि शुक्रवार दोपहर उन्हें राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलायी जाएगी। हफीजुल अंसारी अभी विधायक नहीं हैं और ऐसे में उन्हें कैबिनेट में शामिल कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की राजनीति में अल्पसंख्यक वर्ग को अहम संकेत देना चाहते हैं।

संभवतः पहले ही हफीज को कैबिनेट में जगह देकर मुख्यमंत्री व झामुमो मधुपुर की जनता को भी लुभाना चाहती है कि आपके सामने एक मंत्री को विधायक बनाने का विकल्प है।
2019 के आखिर में सपंन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां अपने सहयोगी दल आजसू के अलग से चुनाव लड़ने के कारण हार गयी थी। अब बदली परिस्थितियों में भाजपा व आजसू के बीच दूरियां वैसी नहीं है, ऐसे में साझा प्रत्याशी की ही संभावना अधिक है। ऐसे में झामुमो के लिए अधिक मुश्किलें हो सकती हैं और इससे पहले अपने संभावित प्रत्याशी को मंत्री बनाकर हेमंत सोरेन अपनी पार्टी की जीत को अधिक पुख्ता करना चाहते हैं।