दुमका : काठीकुंड के ढिबरी गांव के ऊपर टोला में चापानल खराब, सोशल मीडिया पर उठाया मुद्दा तो प्रशासन से भेजा मिस्त्री

दुमका : काठीकुंड प्रखंड के ढिबरी गांव के ऊपर टोला में पीने का पानी का समस्या है. यह गांव बड़ा चपुड़िया पंचायत के अंतर्गत आता है. इस टोला में कुल ग्यारह घर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि टोला में दो चापाकल है. अन्दु रॉय के घर के समाने का चापाकल करीब एक वर्ष से ख़राब है. प्राथमिक विद्यालय का चापाकल ठीक से काम नहीं कर रहा है. यह चापाकल गन्दा और कम पानी दे रहा है. एक चापाकल साल भर से खराब है.
इस महिला की बात सुनिये मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी। ये दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड की बड़ा चपुड़िया पंचायत की ढिबरी गांव की उपर टोला की रहनेवाली है। इनके टोला में दो चापाकल है, जिसमें एक चापाकल एक साल से खराब है और दूसरा चापाकल गंदा पानी देता है। 2/2@MithileshJMM @DumkaDc pic.twitter.com/vrurxvgXZb— Rupesh Kumar Singh (@RupeshKSingh85) September 20, 2020
ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया से भी की लेकिन चापाकल मरम्मत नहीं हुई. मुखिया का कहना है कि पैसा नहीं है. चापाकल मरम्मत नहीं होने के कारण ग्रामीण कुआं का पानी पीने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त, दुमका से निवेदन व मांग की है कि बहुत जल्द सभी चापाकल का मरम्मत करवायी जाए. इस मौके में अन्दु रॉय, राजेश रॉय, बासुदेव रॉय, बबुवा रॉय, होपना हेम्ब्रोम, राम किस्कू, मंजू देवी, बुधनी देवी, पानवती देवी, मलोती देवी आदि उपस्थित थे.
ग्रामीणों ने मुखिया से शिकायत की, लेकिन मुखिया ने पैसा ना होने का बहाना बना दिया। आखिर कब झारखंड के तमाम गांवों में स्वच्छ पानी पहुंचेगा @JharkhandCMO
इस गांव के लोगों तक स्वच्छ पानी पहुंचाइये ताकि गंदा पानी पीने से होने वाली बीमारियों से ग्रामीण बच सके। 2/2@DumkaDc @JmmDumka pic.twitter.com/WATuNPZ5YO— Rupesh Kumar Singh (@RupeshKSingh85) September 20, 2020
इस मामले को एक पत्रकार रूपेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर उठाया, जिला प्रशासन ने गांव में चापानल मरम्मत के लिए मिस्त्री को भेजा और खबर लिखे जाने तक उसे ठीक कराये जाने की प्रक्रिया जारी थी.
It is being done! pic.twitter.com/B6J4AxjB6c
— DC_Dumka (@DumkaDc) September 21, 2020