रांची : राजधानी रांची के चुटिया निवासी इंद्रजीत पांडे एवं जितेंद्र सिंह ने स्थानीय सांसद संजय सेठ से उनके आवास पर मुलाकात की एवं बताया की मेन रोड स्थित गुप्ता भंडार के बगल में गोविंद साईकल्स के नाम से लगभग 65 साल पुरानी उनकी दुकान थी। दुकान को आहा प्लानर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिल्डर शोएब हसन चांद एवं एजाज हैदरी एवं उनके साथियों ने रातो रात तोड़वा दिया एवं दुकान में रखे सारे सामान और फर्नीचर जो कि लगभग तीन लाख के थे एवं नगद लगभग पाँच हजार रुपये थे उन्हें तोड़ने वाले ले गए।
शिकायत में कहा गया है कि 16 मार्च 2021 की रात को इन्होंने हमारी दुकान को तोड़ते हुए, डकैती करते हुए सारा सामान ले गए। हम लोग 15 दिन के लिए जिले से बाहर गए हुए थे !जब लौटे तो देखा कि हमारी दुकान तोड़ कर समतल कर दिया गया! इस पर जब हम लोग बात करने गए तो जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जहां जाना है जाओ हमारी पहुंच बहुत दूर तक है! इंदरजीत पांडे ने कहा कि उस जगह को मकान मालिक ने मॉल बनाने के लिए बिल्डर के साथ इकरारनामा किया है लेकिन हमें बिना किसी पूर्व सूचना के इस तरह से सड़क पर ला दिया गया और हमारे सारे सामान को डकैती करके रख लिया गया है। इस मामले को लेकर सांसद ने कहा कि एक महिला के साथ इस तरह का बर्ताव और दुकान उजाड़ने की घटना शर्मनाक है। आपको न्याय मिलेगा। इसके पश्चात जिले के उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी से भी इंसाफ की गुहार लगाई गई है एवं एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है। इससे पूर्व भी इसी प्लॉट पर एक महिला प्रेमलता की दुकान भी इसी तरह तोड़ दी गई एवं सारा सामान डकैती करके ले जाया गया था।