एनआइए ने टीएमसी नेता छत्रधर महतो को सीपीएम नेता की हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

West Bengal : National Investigation Agency (NIA) has arrested TMC leader Chhatradhar Mahato in connection with 2009 murder case of CPI(M) leader Prabir Mahato.

न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, छत्रधर महतो को आज कोर्ट में एनआइए पेश करेगी। एनआइए कोर्ट में उन्हें पेश कर उनकी रिमांड मांग सकती है ताकि पूछताछ की प्रक्रिया आगे बढायी जाए।
West Bengal: National Investigation Agency (NIA) has arrested TMC leader Chhatradhar Mahato in connection with 2009 murder case of CPI(M) leader Prabir Mahato.
He will be produced before the court today.
— ANI (@ANI) March 28, 2021
एनआइए ने यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के बीच की है जो तृणमूल कांग्रेस व ममता बनर्जी के लिए एक झटका है।
छत्रधर महतो पूर्व माओवादी हैं और उन पर विभिन्न मामले दर्ज रहे हैं। वाममोर्चा सरकार के दौरान उन्होंने जंगल महल इलाके में पुलिस अत्याचार विरोधी जनसाधारण कमेटी बनायी थी।
मई 2015 में एक मामले में मिदनापुर की अदालत ने छत्रधर महतो को उम्रकैद की सजा सुनायी थी। हालांकि 2019 में कलकत्ता हाइकोर्ट उनकी सजा को कम कर 10 साल की सजा में तब्दील कर दिया।