कांवड़ियों के जत्थे को तेज रफ्तार डंफर ने रौंदा, छह की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीती रात मध्य प्रदेश के कांवड़ियों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। कांवड़ियों के जत्थे को एक तेज़ रफ्तार डंफर ने रौंद दिया। घटना में पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला।
सभी कांवड़िये ग्वालियर के उटिला के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर ग्वालियर आ रहे थे। वही, मौके पर मौजूद एक कांवड़िये ने बताया कि हम एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया। हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर हुआ।
आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हाथरस के कांवड़िये हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। हादसे में एक कांवड़िया घायल है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 42 लोगों का जत्था एकसाथ गंगाजल लेकर जा रहा था। हादसे में जबर सिंह (28), रनवीर सिंह (30), मनोज पाल सिंह (30), रमेश पाल (30) और नरेश पाल (45) समेत छह की मौत हुई है। हाथरस डीएम रमेश रंजन ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है।