कोडरमा में यक्ष्मा,आईसीटीसी, एआरटी की मासिक समीक्षात्मक बैठक
बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने दिए निर्देश
कोडरमा: सोमवार को डॉ. रमन कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, कोडरमा की अध्यक्षता में में माह अगस्त 2024 का यक्ष्मा, आईसीटीसी, एआरटी की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत हुई। उक्त बैठक में प्रकाश कुमार रवि एस.टी.एल.एस, दिपेश कुमार डीईओ एवं सुमीता कुमारी आईसीटीसी कॉउन्सलर, संजय कुमार डाटा मैनेजर ए.आर.टी. सेन्टर के साथ-साथ प्रखण्ड स्तर से यक्ष्मा, आईसीटीसी, एआरटी से संबंधित कार्य कर रहे कर्मियों ने भाग लिया।
डॉ रमन कुमार ने क्षेत्र में यक्ष्मा बिमारी से संबंधित किए जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी लिया एवं उनके द्वारा प्रयोगशाला प्रावैद्यिक को निर्देशित किया गया कि यक्ष्मा से संबंधित लक्षण जैसे- दो हफ्तो से अधिक की खॉसी, वजन कम होना, धीमा बुखार, बलगम में खुन आना से संबंधित समस्या आने वाले मरीजों का शत्-प्रतिशत् बलगम जांच के साथ-साथ ब्लड शुगर जांच, एचआईवी जांच एवं तम्बाकू की स्क्रीनिंग किया जाए। टी.बी. के उपचाररत मरीजों का निरंतर मॉनिटरिंग एवं समय-समय पर जॉच किया जाए। मासिक बैठक में संजय कुमार, संजय वर्मा, मिथलेश प्रसाद, मो. जफीम, शैलेन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार, सुनीता कुमारी, प्रतिभा नारायण, वन्दना सिंह, अन्जिला, कृष्णकान्त मणि, जितेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, पॉल एक्का आदि ने भाग लिया।