Ranchi news: रांची के दबंग पुलिस अधिकारी जानकी राम का निधन
1980 में पुलिस सेवा में योगदान करने के बाद वह रांची के कई थानों में पदस्थापित रहे
रांचीः अस्सी के दशक में रांची को अपराधमुक्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी जानकी राम का आज सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से हृदय संबंधी परेशानियों से पीड़ित थे। स्वास्थ्य गड़बड़ होने की वजह से उन्हें नागरमल मोदी सेवा सदन में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने सुबह करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शाम को करीब चार बजे चुटिया के स्वर्णरेखा घाट पर किया गया।

सेवानिवृत्ति के बाद चुटिया में अपने निवास पर रहने के दौरान वह कई सामाजिक संगठनों से भी सक्रिय तौर पर जुड़े रहे और जनसेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
