Khunti news: बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत दो घायल
बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया

इस दुर्घटना में दोनों बाइक में सवार तीनों लोग पक्की सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों के जरिये तीनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया
खूंटी: खूंटी-रांची रोड में तजना नदी पुल से आगे मोड़ के पास गुरुवार शाम दो बाइक के बीच आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एलआईसी अभिकर्ता दिनेश कश्यप खूंटी से अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने गांव बेलांगी लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे केटीएम बाइक चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक में सवार तीनों लोग पक्की सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों के जरिये तीनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया जहां चिकित्सकों ने दिनेश कश्यप को मृत घोषित कर दिया।