Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्ताओं पर लगी मुहर

Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्ताओं पर लगी मुहर
सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फ़ोटो)

झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी. राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकृति दी गयी है.

रांची: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में झारखंड कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की बैठक हुई. इसमें 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना और राज्य के विभिन्न अस्पतालों के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. चतरा में स्पेशल कोर्ट के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया. कैबिनेट ने अनुपूरक बजट की घटनोत्तर स्वीकृति दी है. बैठक में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री रामदास सोरेन, दीपक बिरुवा, इरफान अंसारी, संजय प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

* चतरा में जिला न्यायाधीश स्तर का एक विशेष न्यायालय गठन की स्वीकृति।

* राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमण्डलीय अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वरीय अस्पतालों में प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक, वित्तीय प्रबंधक एवं आईटी एक्सक्युटिव का पद सृजन की स्वीकृति।

* प्रबंध निदेशक, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड, रांची के पद पर कमलेश्वर कान्त वर्मा को चार वर्षों के लिए (31 दिसंबर 2025 तक) अथवा अगले आदेश तक, जो पहले हो, के लिए नियुक्त पर घटनोत्तर स्वीकृति।

यह भी पढ़ें राज्य के 35 हजार किसानों के खाते में जाएंगे 15.6 करोड़ रुपए : शिल्पी नेहा तिर्की

* वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी की घटनोत्तर स्वीकृति।

यह भी पढ़ें Chaibasa News : विशेष बच्चों ने दिखाया हुनर: एस्पायर मदर्स विंग्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छाई प्रतिभाएं

* वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2029-30 तक ज्ञानोदय योजनान्तर्गत 94,50,00,000 (चौरान्वे करोड़ पचास लाख रूपये) मात्र की लागत से मध्य विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा एवं कम्प्यूटर आधारित शिक्षा की स्वीकृति।

यह भी पढ़ें झारखंड में पांच JPS अधिकारियों को IPS पदोन्नति, तीन के नाम प्रोविजनल लिस्ट में दर्ज

* भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत अनुसंधान को लेकर अनुसंधानकर्ता को मोबाईल फोन की सुविधा उपलब्ध कराने की स्वीकृति।

* स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत झारखंड पारा मेडिकल जिला स्तरीय संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति।

* राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किये जाने की स्वीकृति।

* सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता गेब्रियल किड़ो (हजारीबाग) को स्वतंत्र चालू प्रभार के तहत सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत अवधि के वेतन के अंतर के तहत राशि के भुगतान की स्वीकृति।

* नन्द किशोर प्रसाद को विभागीय लेखा परीक्षा द्वितीय पत्र में अंतिम स्तर से उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता को क्षांत करते हुये देय ACP/MACP का वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति।

* झारखंड उच्च न्यायालय में दायर वाद प्रेम कुमार बनाम झारखंड सरकार एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में  प्रेम कुमार की सेवा नियमित करते हुये उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान की स्वीकृति।

* झारखंड उच्च न्यायालय में दायर वाद उर्मिला सिंह बनाम झारखंड सरकार एवं अन्य तथा उक्त से उद्भूत अवमाननावाद में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में स्व० राज किशोर सिंह की सेवा नियमित और अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान करने की स्वीकृति।

* सीटी-एमआईएस(CT-MIS) परियोजना के अधीन कार्यरत परामर्शी सर्वश्री टीसीएस को एक वर्ष के लिए मनोनयन के आधार पर अवधि विस्तार की स्वीकृति।

* उच्च कुशलता प्राप्त प्रोफेशनल को संविदा के आधार पर सलाहकार-सह-विशेष सचिव के रूप में नियोजित करने संबंधी संकल्प संख्या-8598 को निरस्त करने की स्वीकृति।

* तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी, तमाड़, रांची कुमकुम प्रसाद को अधिरोपित असंचयात्मक प्रभाव से एक वेतन वृद्धि की रोक के दंड को विलोपित करने की स्वीकृति।

झारखंड उच्च न्यायालय के स्तर पर गठित झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को  स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने 6,000 (छह हजार रूपये मात्र) वार्षिक प्रिमियम के रूप में कुल अनुदान राशि 9,00,00,000 (नौ करोड़ रूपये मात्र) का भुगतान किये जाने, 65 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ता लाइसेंस प्रत्यर्पित करने वाले इच्छुक अधिवक्तागण को पेंशन के रूप में प्रतिमाह 7,000 (सात हजार रूपये मात्र) रूपये की दर से 1,60,00,000 (एक करोड़ साठ लाख रूपये मात्र) का अनुदान राशि भुगतान और नये अधिवक्ताओं को पहले तीन वर्ष की अवधि के दौरान वृत्तिका भत्ता के रूप में  5000 (पांच हजार रूपये मात्र) प्रतिमाह की दर से (50 प्रतिशत की समतुल्य राशि राज्य सरकार की ओर से प्रदान) कुल अनुदान राशि 1,50,00,000 (एक करोड़ पचास लाख रूपये मात्र) अर्थात कुल 12,10,00,000 (बारह करोड़ दस लाख रूपये मात्र) का उपबंध झारखंड राज्य आकस्मिकता निधि से अग्रिम के रूप में कराने की स्वीकृति।

Edited By: Sujit Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति