मध्यप्रदेश : गवर्नर से कमलनाथ बोले – बेंगलुरु में 22 बंधक विधायकों को मुक्त कराएं

भोपाल : राजनीतिक संकट का सामना कर रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की और उन्हें राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम से अवगत कराया. इस मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार मजबूत है और डरने की कोई बात नहीं है. कमलनाथ इस दौरान आश्वस्त नजर आए.
मध्य प्रदेश CM कमलनाथ ने भोपाल के राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। CM ने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा जिसमें बीजेपी द्वारा विधायकों पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया गया है और राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि वे ‘बेंगलुरु में कैद में रखे गए विधायकों की रिहाई’ सुनिश्चित करें pic.twitter.com/bXlhgGI8Cx— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2020
कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र सौंप कर भाजपा के विधायकों पर हाॅर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया और गवर्नर से अनुरोध किया कि वे बेंगलुरु में कैद रखे गए विधायकों की रिहाई सुनिश्चित कराएं. मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि फ्लोर टेस्ट तो राज्यपाल के भाषण पर होगा और बजट पर होगा. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब आप 22 विधायकों को वापस ले आएं.
#WATCH ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ: सिंधिया जी किस लिए गए वो खुद बातएंगे। हमारी सरकार मज़बूत है, चिंता की कोई बात नहीं है। pic.twitter.com/dDiaBtQa3M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2020
कमलनाथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सिंधिया जी बताएंगे कि वे क्यों छोड़ कर गए हैं. मध्यप्रदेश का ताजा संकट वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने से शुरू हुआ. उनके समर्थक 22 विधायक बेंगलुरु में कैंप कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा वालों ने उन्हें बंधक बना कर रखा है.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ : फोर टेस्ट तो राज्यपाल के भाषण पर होगा और बजट पर होगा ।ये तभी संभव है जब आप 22 विधायकों को वापस ले आए। pic.twitter.com/OJj9yfIRkU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2020