रूपा तिर्की केस : पीड़ितों को प्रभावित करने की कोशिश करने वाला बंधु तिर्की का कथित ऑडियो आया सामने

रांची : साहिबगंज की दारोगा रूपा तिर्की मौत मामले में एक नया मोड़ आया है। इस मामले में पीड़ित परिवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक बंधु तिर्की का एक कथित ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में बंधु तिर्की रूपा तिर्की के परिवार को सीबीआइ जांच के बजाय न्यायिक जांच के लिए राजी करने की कोशिश करते सुने जा रहे हैं। यह ऑडियो रूपा तिर्की के परिजनों ने सीबीआइ को सौंप दिया है।

हालांकि इन आरोपों को बंधु तिर्की ने खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि ये आरोप फालतू एवं बकवास हैं और वे डरने वाले नहीं हैं। बंधु तिर्की ने कहा कि अगर इस मामले में सीबीआइ उनसे सवाल करेगी तो वे ही जवाब देंगे। बंधु तिर्की के अनुसार, सबसे पहले उन्होंने ही रूपा तिर्की मौत मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि उनसे बातचीत के बाद इस मामले में वकील बिना फीस लिए केस लड़ने को राजी हुआ था। उन्होंने कहा कि वे आदिवासियों के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे और पहले भी उन पर सीबीआइ ने मामला दर्ज किया था, इसका नतीजा क्या निकला।
मालूम हो कि रूपा तिर्की का शव तीन मई 2021 को साहिबगंज पुलिस लाइन के क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था में मिला था। रूपा तिर्की के परिजनों ने इस मामले में हाइकोर्ट मे ंयाचिका दायर कर सीबीआइ जांच की मांग की थी, जिसके बाद हाल में मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने सीबीआइ जांच का आदेश दिया है। सीबीआइ इस मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है। हाल में रूपा तिर्की के परिजनों से सीबीआइ ने लंबी पूछताछ की है।
यह भी पढें :