CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की आय व संपत्ति की जांच के लिए इडी ने आइटी को पत्र

रांची (Ranchi News) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की आय व संपत्ति की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर विभाग को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज की बरहेट सीट से विधायक हैं और पंकज मिश्रा उनके प्रतिनिधि हैं। पंकज मिश्रा पिछले दिनों तब चर्चा में आए थे जब संताल परगना में कई आदिवासी संगठनों व अन्य लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था और अवैध खनन में उनकी संलिप्तता का दावा किया था।

इससे पहले की इनकम टैक्स,ED की जांच आगे बढ़े। नैतिकता का तकाजा तो यह है की माननीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी स्वयं इस पूरे मामले की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराएं। https://t.co/e1s2k5bYuP
— Pratul Shah Deo 🇮🇳 (@pratulshahdeo) July 13, 2021
वहीं, राज्य पुलिस मुख्यालय के आइजी मानवाधिकार को भी पत्र लिख कर कहा गया है कि पंकज मिश्रा के खिलाफ साहिबगंज व राज्य के दूसरे जिलों में कितने मामले दर्ज हैं इसकी जानकारी दें।
खबर के अनुसार, इडी ने अनुरंजन अशोक की शिकायत पर यह कदम उठाया है। उनके द्वारा लिखे गए 12 पन्नों के शिकायत पत्र में कहा गया है कि पंकज मिश्रा गलत कम में खुद तो संलग्न हैं हीं दूसरों को राजनीतिक संरक्षण भी देते हैं। अनुरंजन ने आठ जून 2021 को इडी को पत्र लिख कर पंकज मिश्रा द्वारा अवैध बालू व पत्थर उत्खनन के जरिए करोड़ों रुपये अर्जित करने की बात कही थी। 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जमीन व अन्य कारोबार में करने की बात कही गयी।
शिकायत के अनुसार, पंकज मिश्रा का रांची के मोरहाबादी में एक फ्लैट है, साहिबगंज में करीबियों के नाम तीन मकान हैं, बिहार के कटिहार में एक स्कूल भी बनाया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दो मकान व तीन प्लॉट हैं। शिकायत में कहा गया है कि पंकज मिश्रा ने डुहू यादव के साथ मिलकर दो ऑटोमेटिक क्रशर में भी निवेश किया है और दोनों ने करीब 27 करोड़ की जमीन पर कब्जा कर रखा है।
वहीं, पंकज मिश्रा ने इस संबंध में कहा है कि उनके बढते जनाधार को देखते हुए भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और इससे नहीं डरेंगे। खबर के अनुसार, इडी के रांची कार्यालय ने अधिकारियों को पत्र दिल्ली मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद लिखा है। हालांकि साहिबगंज एसपी ने पत्र से अनभिज्ञता जतायी है। पंकज मिश्रा के खिलाफ बरहरवा थाने में मामला दर्ज है।